Kriti Sanon Marriage Rumours: सोशल मीडिया पर अचानक कृति सेनन की शादी को लेकर अफवाहें तेज हो गई हैं। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह


1 of 5
कृति सेनन
– फोटो : इंस्टाग्राम@kritisanon

2 of 5
कृति सेनन, कबीर बहिया
– फोटो : इंस्टाग्राम- कृति सेनन, कबीर बहिया
शादी समारोह में साथ नजर आए
कबीर बहिया के साथ अफेयर की चर्चाओं के बीच हाल ही में कृति सेनन उनके साथ एक शादी समारोह में शामिल हुईं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शादी कबीर के किसी करीबी रिश्तेदार की थी, जिसमें कृति ने भी शिरकत की। यह शादी दुबई में आयोजित हुई। शादी से अभिनेत्री की एक तस्वीर सामने आई है। इसे स्नेहकुमार (@snehzala) नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

3 of 5
कृति सेनन
– फोटो : इंस्टाग्राम@kritisanon
क्या अगले साल शादी की तैयारी?
इस शादी समारोह में महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ पहुंचे। धोनी के एक फैन पेज से भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें कृति भी पिंक साड़ी में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद दावा किया जा रहा है कि कृति और कबीर एक-दूसरे को लेकर सीरियस हैं। कहा तो ये भी किया जा रहा है कि दोनों अगले साल शादी करने की तैयारी में हैं। हालांकि, आधिकारिक रूप से इन खबरों की पुष्टि नहीं हुई है।

4 of 5
कृति सेनन
– फोटो : इंस्टाग्राम

5 of 5
कृति सेनन-कबीर बहिया
– फोटो : इंस्टाग्राम
