April 20, 2025 6:31 pm

Home » Bihar » The balcony of a house near Sambhal Shiv temple broken, action to remove encroachment continues

The balcony of a house near Sambhal Shiv temple broken, action to remove encroachment continues

Sambhal Shiv Mandir Balcony of a house near temple was broken  action to remove encroachment continues

1 of 10

संभल शिव मंदिर के पास बने मकानों के छज्जे तोड़े गए
– फोटो : संवाद

संभल में शिव-हनुमान मंदिर के पास स्थित एक घर के मालिक ने खुद ही अवैध छज्जे को तोड़ दिया। मंदिर और आस-पास की इमारतों में मलबा गिरने से बचाने के लिए मकान मालिक ने घर के एक अवैध हिस्से को ढककर हटाया। 

संभल में 46 साल बाद खुले शिव मंदिर के पास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार हो रही है। लोग खुद भी अतिक्रमण हटा रहे हैं। मंगलवार को मंदिर के बगल में एक मकान का छज्जा तोड़ा गया। मकान मालिक ने इसे खुद ही तुड़वा दिया। मकान मालिक का कहना है कि मंदिर ढक रहा था। इसलिए अब खुद ही छज्जा तुड़वाया है। 

14 दिसंबर को जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मंदिर की खोज की गई थी। स्थानीय प्रशासन ने संभल में अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रखा।

 

 




Sambhal Shiv Mandir Balcony of a house near temple was broken  action to remove encroachment continues

2 of 10

संभल में मंदिर परिसर से हटाया अतिक्रमण
– फोटो : संवाद

इससे पहले सोमवार को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले दीपा सराय और सपा विधायक इकबाल महमूद के मोहल्ले में भी प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। नालियों पर बनाए गए स्लैब तोड़े गए और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा हातिम सराय इलाके में भी जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण हटाए गए। पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) मणिभूषण तिवारी ने बताया कि दीपा सराय, मियां सराय और हातिम सराय इलाकों में अतिक्रमण को हटाया गया है। 


Sambhal Shiv Mandir Balcony of a house near temple was broken  action to remove encroachment continues

3 of 10

संभल में अतिक्रमण हटाओ अभियान
– फोटो : संवाद

उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार मुनादी कर लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए जागरूक कर रहा था, लेकिन कई लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। ऐसे में जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की गई। ईओ ने साफ कहा कि यह अभियान शहर के सभी 37 वार्डों में चलाया जाएगा और अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहेगा।


Sambhal Shiv Mandir Balcony of a house near temple was broken  action to remove encroachment continues

4 of 10

संभल में अतिक्रमण हटाओ अभियान
– फोटो : संवाद

मंदिर परिसर से हटे अवैध कब्जे

खग्गू सराय स्थित प्राचीन शिव-हनुमान मंदिर पर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने सख्ती दिखाई। मंदिर के चारों ओर अवैध कब्जे बढ़ गए थे। किसी ने मंदिर परिसर में बैठक बना ली थी तो किसी ने दरवाजे खोल दिए थे। वहीं, कई मकानों के छज्जे भी मंदिर परिसर की ओर निकाल लिए गए थे, जिससे मंदिर पूरी तरह अतिक्रमण से घिर गया था। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमण हटवाया। मंदिर परिसर में बनी बैठक को तोड़ा गया, दरवाजों को बंद कराया गया और अवैध छज्जों को भी ध्वस्त किया गया। मंदिर की जर्जर बाउंड्री को तोड़कर नई बाउंड्री बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


Sambhal Shiv Mandir Balcony of a house near temple was broken  action to remove encroachment continues

5 of 10

संभल में अतिक्रमण हटाओ अभियान
– फोटो : संवाद

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

जिला प्रशासन ने मंदिर की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। डीएम ने बताया कि मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में मंदिर के आसपास अतिक्रमण न हो सके।

 


Source link

jksatyam
Author: jksatyam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *